बलिया : हर्सोल्लास के साथ निकला कलश यात्रा, श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में शिवादि देव का प्राण प्रतिष्ठा का हो रहा है भव्य आयोजन
बांसडीह,बलिया। स्थानीय नगर पंचायत के दक्षिण टोला स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के शिवादि देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में प्रथम दिन सोमवार को मंदिर से कलश यात्रा निकली जो नगर भ्रमण के साथ गुदरी बजार होते हुये बाबा रघुवेश्वर नाथ मंदिर के शिवरात्रि पोखरा पहुंची,जहा पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया। नगर भ्रमण के बाद कलश यात्रा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पंचाग पूजन किया गया तत्पश्चात मंडप प्रवेश और वेदी पूजन का धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ,धार्मिक कार्यक्रम में देर शाम तक जलाधिवास और आरती पुष्पांजलि का कार्यक्रम चलता रहा।
चार दिवसीय शिवादि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी वैदिक कार्यक्रम पण्डित वेदशास्त्री जी महाराज द्वारा महायज्ञ और प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके क्रम में सोमवार को कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ।कलश यात्रा ने जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे कलश यात्रा में हर हर महादेव के नारों से पूरा नगर गूंज रहा था महिलाओ और बच्चो का उत्साह देखते बन रहा था।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली भगवान की मूर्तियों के साथ नगर भ्रमण होगा।
आयोजित कलश यात्रा में अशोक पाण्डेय,प्रतुल कुमार ओझा,केशव गुप्ता,सुनील सिंह,उमाशंकर पांडेय,मुन्ना सिंह,राकेश मिश्रा,श्यामानंद मिश्र,किशोरी गुप्ता,पूनम गुप्ता,दीवानजी राम,अनिल गोड,विकास सोनी अप्पू पांडेय,चंदन गुप्ता,शिवम पांडेय सहित बड़ी सख्या में लोग शामिल रहे।आयोजित कलश यात्रा में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा मयफोर्स मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहे।