बलिया : ससुराल पहुंची विवाहिता के साथ मारपीट, पति समेत सात पर FIR दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : ससुराल पहुंची विवाहिता के साथ मारपीट, पति समेत सात पर FIR दर्ज


     बांसडीह (बलिया) । कस्बे के गुदरी बाजार में शनिवार देर शाम अपने ससुर के निधन के समाचार सुनकर वाराणसी से पहुंची बहू और उसके भाई को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।मामले में पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर उसके पति समेत 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

    यह भी पढ़ें - बलिया : प्रसव के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले में स्टाफ नर्स निलंबित

    वाराणसी की महिला रानी पटवा की वार्ड नं 7 निवासी गुड्डू पटवा से शादी हुई है। पूर्व के कुछ सालों ने पति पत्नी की आपसी विवाद में महिला अपने मायके रह रही थी और उसके तीन बच्चे ससुराल में है। इसी दौरान बीते शुक्रवार को अपने ससुर की मौत की खबर सुनकर वह अपने भाई राज श्रीवास्तव के साथ वाराणसी से अपने ससुराल आयी थी। आपसी विवाद के कारण वह कुछ स्थानीय लोगों को साथ लेकर अपने ससुराल पहुचीं और अपने बच्चों से मिलने की बात कही। वहां देर शाम उसकी पति व ससुराल वालों के साथ इस मामले में कहासुनी हो गयी। जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे व उसके भाई को घेरकर लाठी डंडे व ईंट पत्थरों से बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर उन्हें बचाया लेकिन तक तक हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति गुड्डू पटवा , प्रदीप , पंकज, सीमा , दुर्गा व पूजा के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल महिला को उसके भाई द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    विजय गुप्ता,बांसडीह