बलिया: चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ युवक गिरफ़्तार, - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ युवक गिरफ़्तार,

     


    बांसडीह (बलिया)।
    कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर खरौनी गेट पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक की पहचान पीयूष यादव निवासी विवेकानंद कालोनी ( तीखमपुर) बलिया के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक उनके द्वारा वाराणसी से चोरी की गयी थी। जबकि मोबाइल बलिया शहर से चोरी की गयी है। पकड़े गए युवक को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

    कोतवाली की उपनिरीक्षक शकील अहमद हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर खरौनी गेट से कहीं जाने वाला है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो कुछ देर बाद संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को वाराणसी के व्यक्ति के घर से चोरी की गई थी।