बलिया : अधिवक्ता संसोधन बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता,किया धरना प्रदर्शन
बांसडीह (बलिया)। अधिवक्ता बिल संशोधन 2025 के विरोध में बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मंगलवार को अधिवक्ता संघ द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अधिवक्ता बिल संशोधन 2025 को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए यह बिल का काला कानून के रूप में है। जिसे अधिवक्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई,अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील से लेकर सप्तर्षि द्वार तक पैदल मार्च किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस बिल को अधिवक्ता संघ स्वीकार नहीं करेगा। यदि सरकार तत्काल इस बिल वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भानु प्रताप सिंह, महेश सिंह, प्रभात तिवारी, हिमांशु सिंह, गिरीशचंद्र मिश्रा समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।