बलिया : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भारी भीड़,हर हर महादेव से गुंजयमान है क्षेत्र,आज निकलेगा भव्य शिव बारात
क्षेत्र के बाबा अवनीनाथ महादेव मंदिर पर लगा मेला
बांसडीह,बलिया। ॐ नमः शिवाय,हर हर महादेव... के उद्घोष के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों की भारी भीड़ शिव को जलाभिषेक करने के लिए क्षेत्र के सभी शिवालयों में उमड़ी है।
क्षेत्र के सभी शिवालयों पर मेले लगे हुए है,छोले, चाउमिन,समोसे, पूड़ी कचौड़ी,जलेबी सहित खिलौने की दुकान मेले की शोभा बढ़ा रहे है।लोग पूजा अर्चना के बाद खरीदारी कर रहे है।
फोटो - बाबा भोलेनाथ आज बनेंगे दुल्हा, दूल्हे का हो रहा है श्रृंगार आज है शिवबारात का भव्य आयोजन
लुगरी बाबा सेवा समिति के तरफ से आज बड़ी बाजार के बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर से बाबा का बरात का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष छोटक गोंड ने बताया बुधवार को महादेव का शुभ विवाहोत्सव का आयोजन है, अपराह्न दो बजे से आकर्षक रथ पर सवार बाबा का परक्षावन के साथ भव्य बारात हाथी,घोड़े,ऊंट, बैलों, भूत,पिशाच,ऋषियों,मुनियों,देवी देवताओं सहित विभिन्न प्रकार के झांकियों के साथ निकाली जाएगी।बारात नगर भ्रमण करते हुए पुनः भूतेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचेगी जहां बारातियों और अतिथियों को प्रसाद खिलाया जाएगा।समस्त वैवाहिक कार्यक्रम बारात मंदिर पर पहुंचने के बाद रात्रि 8 बजे सम्पन्न होगा। बाबा का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होगी
फोटो - बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर
महाशिवरात्रि पर्व पर नगर क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायों एवं युवाओं के द्वारा बारात के विभिन्न स्थानों पर प्रसाद और भोजन को व्यवस्था भी की गई। कई स्थानों पर पूड़ी, कचौड़ी,सब्ज़ी, जलेबी, इमरती,हलवा इत्यादि का प्रबंध किया गया है। भक्त भगवान के जलाभिषेक के बाद जलपान कर रहे है।