बलिया : बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ,अलमारी में रखा सोने-चांदी का आभूषण लेकर हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़े -बलिया : अधिवक्ता संसोधन बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता,किया धरना प्रदर्शन
पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि चोरी गये आभूषणों में सोने के मंगलसूत्र, कंगन, चूड़ी, चेन (दो पीस), अंगूठी और चांदी की पायल आदि गहने शामिल हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा उनके पैतृक गांव खेवसर से रोज सुबह ट्यूशन पढ़ने बांसडीह आता है।
24 तारीख की सुबह जब वह घर पर पहुंचा तो मुख्य द्वार खोलकर अंदर गया तो सभी कमरों का ताला टूटा मिला। सभी कमरों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचीं और घटनास्थल की जांच की।
इसके बाद पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुचीं और घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर आवश्यक कारवाई की जा रही है ।
24 तारीख की सुबह जब वह घर पर पहुंचा तो मुख्य द्वार खोलकर अंदर गया तो सभी कमरों का ताला टूटा मिला। सभी कमरों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचीं और घटनास्थल की जांच की।
इसके बाद पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुचीं और घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर आवश्यक कारवाई की जा रही है ।