बलिया : धूमधाम से निकला बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव की बारात,मस्ती में झूमते रहे भूत पिशाच बने कलाकार,सुरक्षा के रहे चाक चौबंद व्यवस्था
बांसडीह,बलिया। लुगरी बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव का विवाहोत्सव का आयोजन किया गया। इससे पहले बड़ी बाजार स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर से दोपहर दो बजे भगवान भोलेनाथ का बारात के भव्य बारात निकली गई। शिव बारात में भगवान शिव की प्रतिमा को रथ पर सवार कर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते बड़े ही धूमधाम से परछावन कर बारात को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
महादेव की बारात में भूत,पिशाच,ऋषि मुनि,देवी देवता के रूप में सजे बाल कलाकर लोगो के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। भोलेनाथ की बारात में दूल्हे के रथ के बाद अन्य रथों पर सवार ब्रह्मा, विष्णु,महेश सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
बारात में भक्तों द्वारा हर हर महादेव,जय भोलेनाथ, ॐ नमः शिवाय के जयकारे से सड़के गुंजायमान रही। डीजे पर भक्ति गीत,संगीत से पूरी बारात नृत्य कर झूमती रही।बारात में अबीर गुलाल भी उड़ाएं जा रहे थे। सभी श्रद्धालु मस्ती में झूम रहें थे। बारात के जगह जगह स्वागत के लिए कस्बे के व्यापारियों द्वारा बड़ी बाजार से कचहरी और गढ़ तक नाश्ते और जलपान के पूड़ी,सब्जी,हलवा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।
बारात बड़ी बाजार होते हुए स्टेट बैंक, कोतवाली,अंबेडकर तिराहा से पुनः वापस आकर बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा। जहां बारात में आए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान के साथ भोजन कराया गया। बारात में सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल संजय कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
बारात में आयोजन कर्ता छोटक मिस्त्री,निखिलेश पाण्डेय,कन्हैया गुप्ता, कृष्णा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के समाजसेवी गोपाल जी गुप्ता,प्रतुल कुमार ओझा,श्री प्रकाश तिवारी,मदन सोनी,धन जी वर्मा,संतोष पटेल, हरिकृष्ण वर्मा,शंभूनाथ वर्मा,शंभूनाथ सोनी सहित प्रमुख समाजसेवी लगे रहे।