बलिया : इस विद्यालय के बच्चो ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी, एस डी एम ने सराहा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : इस विद्यालय के बच्चो ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी, एस डी एम ने सराहा


    बांसडीह,बलिया ।
    भारतीय वैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर वेंकट रामन के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विजन एकेडमी में छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाइ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस डी एम अभिषेक प्रियदर्शी एवं विशिष्ट अतिथि द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनंद सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप मा सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं डॉ सीवी रामन को नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी आठवीं तक 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग,प्रदूषण,एसिड रैन,सोलर ऊर्जा,पवन चक्की,केमिकल रिएक्शन,ज्वालामुखी विस्फोट, ई सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,मानव तंत्रिका,भूकंप आने से पहले सूचना देने वाले यंत्र सहित विभिन्न विषयों के माडल बनाकर प्रस्तुत करने के साथ ही समीक्षा कर रहे अतिथियों को विश्लेषित किया।

    प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एसडीएम ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। एसडीएम ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। 

    बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस दौरान सत्येंद्र पाण्डेय, राकेश मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय ,सोनू पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय,मोनू पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय की प्रबंधक रूपा पाण्डेय ने किया।