बलिया : बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर गोड समाज के लोगों में आक्रोश, जिला प्रशासन का ध्यान कराया आकृष्ट - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर गोड समाज के लोगों में आक्रोश, जिला प्रशासन का ध्यान कराया आकृष्ट


     बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बा स्थित डाक बंगला परिसर में मंगलवार को दर्जनों की संख्या में गोंड समाज के लोगों ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुंजी गोड़ के नेतृत्व में जमकर नरबाजी करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
    अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष  बताया कि शासनादेश के बावजूद भी गोंड समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बांसडीह तहसीलदार द्वारा जारी नही किया जा रहा है। जिससे गोड समाज के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि समाज के लोग प्रमाण पत्र नहीं होने से किसी भी सरकारी गैरसरकारी कार्यों के लिए कोई फॉर्म नहीं भर सकते है,शासनादेश के बावजूद भी लोग दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है। जबकि जनपद के कई तहसीलों में गोंड समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। आरोप लगाया कि केवल बांसडीह तहसील से ही जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है। जिससे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। समाज के लोगों ने तत्काल जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मांग किया है। इस मौके पर ललन गोड़, मुन्ना गोंड, कृष्णा ,मनोहर,आनंद, देवानंद, शिव सागर, अधिवक्ता धर्मेंद्र गोड़ आदि लोग मौजूद रहे ।