बलिया : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

     


    बांसडीह,बलिया। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम कोतवाली परिसर में क्षेत्र के सभी आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक कोतवाल संजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

    यह भी पढ़े -बलिया : बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ,अलमारी में रखा सोने-चांदी का आभूषण लेकर हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी

    शांति समिति की बैठक में महाशिवरात्रि पर्व निकलने वाले शिव बारात और शिवालयों में जलाभिषेक को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कोतवाल ने सभी से अपील किया कि आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए। शिवबारात में आयोजक अपने अपने वालंटियर तैनात करेंगे। किसी भी सुरत में अराजकता हुडदंगई बर्दास्त नहीं की जायेगी। पुलिस अराजकता फैलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही करेगी।पुलिस सभी पर नजर बनाए हुए है।कानून से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़े -बलिया : अधिवक्ता संसोधन बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता,किया धरना प्रदर्शन

    कोतवाल ने आयोजकों से कहा कि परंपरागत तरीके से ही शिव बारात निकला जाय कोई नया कार्य न किया जाय। आयोजकों द्वारा नगर पंचायत प्रशासन से शिव बारात निकलने वाले खराब सड़क मार्ग कुछ स्थानों पर मिट्टी भरवाने हेतु बताया गया। जिस पर कोतवाल ने मामले को अधिशाषी अधिकारी से वार्ता कर समाधान करने को कहा वही शिवबारात के समय बिजली कटवाने हेतु सम्बन्धित कर्मियों को निर्देशित किया गया। कोतवाल ने कहा कि सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर निखिलेश पाण्डेय, छोटक मिस्त्री,राजेंद्र प्रसाद,कन्हैया गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।