बलिया : चोरो के मंशा पर फिरा पानी, सेंसर की आवाज बजते ही चोर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार की देर रात एक मकान में चोरी की नीयत से पंहुचे चोरों को मकान में लगे सेंसर कैमरे के कारण अलार्म बजने पर भागना पड़ा। सेंसर के अलार्म बजाने पर गृहस्वामी स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर तुरंत बांसडीह पुलिस मौके पर पहुंच गई। शाहपुर निवासी सोनू तिवारी का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है तथा वहीं पर अपना कारोबार करता है। घर का देखरेख एक केयर टेकर करता है ।रविवार की रात वह अपने घर खाना खाकर सोया हुआ था। तभी चोरों ने दीवार फाद कर गेट को लोहे के राड से तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया ।तब तक सेंसर से घर मलिक को जानकारी मिल गई। उन्होंने तत्काल दिल्ली से केयर टेकर के पास फोन किया और बासडीह पुलिस को सूचना दी । बीते वर्ष भी उक्त मकान में चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया था जिसमें 5 से 7 लाख रुपए की चोरी की थी ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच जुट गई है।