बलिया:चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
बांसडीह,बलिया। कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी नं0 प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायलय कर दिया।
मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 शकील अहमद मय हमराह का0 नितेश कुमार यादव, का0 विशाल शर्मा, का0 अजय मौर्या के साथ बांसडीह चौराहे के पास मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान खरौनी रोड जाने वाले मार्ग के पास स्थित एक निजी विद्यालय के पास बने ब्रेकर के पास पुलिया के पास से गनेश गुप्ता पुत्र सत्य नरायन निवासी घरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष को एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लिया गया । हिरासत पुलिस में लिये गए अभियुक्त के कब्जे से मोटर साइकिल की पर अंकित नम्बर को चेक किया गया तो अंकित नम्बर प्लेट नम्बर UP60AV2050 से अलग नम्बर मिला । हिरासत में लिये अभियुक्त से मोटर साइकिल के बारें में पूछताछ किया गया तो बताया कि मैने यह मोटर साइकिल लगभग दो वर्ष पूर्व बालेश्वर मन्दिर बलिया के पास से चोरी किया था । पहचान छुपाने के लिए यह फर्जी नम्बर प्लेट UP60AV2050 का उपयोग किया था। बरामद मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा मोबाइल से जांच करने पर पता चला कि मोटर साइकिल का वास्तविक नंबर UP61AR2320 जो गाजीपुर जनपद के सदियाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफपुर निवासी राम अवध वर्मा की थी जो जनवरी 2023 में बालेश्वर नाथ मंदिर के समीप से गायब हुई थी।बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।