बलिया : पुलिस द्वारा कथित तौर पर सुभासपा नेता की पिटाई के मामले में आज शाम तक दारोगा और सिपाही पर कार्यवाही का सुभासपा ने दिया अल्टीमेटम,कार्यवाही नहीं होने पर कोतवाली का होगा घेराव -सुनील सिंह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पुलिस द्वारा कथित तौर पर सुभासपा नेता की पिटाई के मामले में आज शाम तक दारोगा और सिपाही पर कार्यवाही का सुभासपा ने दिया अल्टीमेटम,कार्यवाही नहीं होने पर कोतवाली का होगा घेराव -सुनील सिंह


     बांसडीह,बलिया। बांसडीह तहसील में मंगलवार को एसडीएम के स्टेनो की गाड़ी के नीचे सुभासपा नेता उमापति राजभर का पैर आने के बाद उठे बवाल के बाद और थाने में सुभासपा नेता की कथित तौर पर हुई पिटाई का मामला अब राजनीतिक तुल पकड़ लिया है। मामले में पुलिस की ढुलमुल रैवाया और कोई कार्यवाही नहीं होते देख पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशन पर सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने बुधवार को स्थानीय डालबंगले पर प्रेस वार्ता कर पुलिस को आज (बुधवार) शाम तक का अल्टीमेटम देकर प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दिया। 

    देखे वीडियो 👇 

    प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सुभासपा के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और कांस्टेबल शैलेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज के साथ विभागीय दंडात्मक कार्यवाही के साथ निलंबन की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए आज (बुधवार) तक कार्यवाही नहीं होने की दशा में आगामी 7 मार्च शुक्रवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बांसडीह कोतवाली का घेराव किया जाएगा। 

    सूत्रों के अनुसार मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डा ओमवीर सिंह को प्रकरण की सारी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है,जल्द ही कार्यवाही के आसार है।

    यह था मामला

    सुभासपा नेता उमापति राजभर ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पैर पर एसडीएम बांसडीह के स्टेनो ने गाड़ी चढ़ा दी।गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुए बाद विवाद में मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा मामला शांत करा दिया गया था। बाद में स्टेनो की शिकायत पर मौके पर पहुचीं कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और उनके सहयोगी शैलेश वर्मा द्वारा उनको कोतवाली में ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। 

     जिसके बाद एसआई रंजीत विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पंहुचे सुभासपा नेताओं के दरोगा के खिलाफ कारवाई की मांग की थी। मामले में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जाकर दरोगा व एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद प्रकरण में राजनीति तेज होने के बार पुलिस अधीक्षक ने सीओ बांसडीह को मामले की जांच के निर्देश दिए। देर शाम तक मामले में सुभासपा कार्यकर्ता दरोगा व अन्य लोगों पर कार्रवाई की बात को लेकर अड़े रहे।