बलिया : धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब की 134 वी जयंती
बांसडीह,बलिया। भारत रत्न,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों,कार्यालयों,निजी विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने के साथ जुलूस भी निकला गया। कार्यक्रम की शुरुआत कस्बे के कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों के सदस्यों,समाजसेवियों के द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई।इससे पहले कार्यकताओं द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई, रंग रोगन और मालाओं से सजाया गया था।
वक्ताओं में क्षेत्र के समाजसेवी राकेश मिश्र ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। युवा कांग्रेस के अभिजीत तिवारी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। भाजपा के प्रतुल ओझा ने कहा कि उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। सभा को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में रामजी वर्मा,अशोक यादव,अजय कुमार, दीवान जी,पवन तिवारी,अनमोल गुप्ता,अशोक गुप्ता,चन्दन गुप्ता,जय प्रकाश आदि रहे।