बलिया : नगर पंचायत मनियर उपचुनाव में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा,सपा सहित एक निर्दल उम्मीदवार ने किया नामांकन
फ़ोटो - भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बुचिया नामांकन दाखिल करती हुई
सबसे पहले भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बुचिया देवी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने प्रस्तावक राकेश पटेल व अमितेश सिंह के साथ अपना नामांकन दो सेटो में दाखिल किया। जिसमें एक भाजपा के उम्मीदवार के रूप में तो वही एक निर्दल उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया। मौके पर श्वेतांशु गुप्ता,प्रदीप गुप्ता अरुण सिंह,रामधन चौरसिया,घनश्याम सिंह,मदन प्रसाद गोंड,मोहन गुप्ता,प्रतुल ओझा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो - निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन करती सुभावती देवी
वही दूसरे नामांकन में मनियर अध्यक्ष पद के लिए वार्ड न एक निवासी सुभावती देवी ने अपने प्रस्तावक मोहन गुप्ता के साथ निर्दल उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
फ़ोटो - समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार धनावती देवी नामांकन दाखिल करती हुई
उसके बाद समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धनावती देवी ने अपने प्रस्तावक चन्दन सिंह व अंकित कुमार सिंह के साथ दो सेटो में अपना नामांकन दाखिल किया।इस मौके पर ब्राह्मशक्ति सिंह,मोदी जायसवाल,संतोष गुप्ता,अशोक सिंह बाबा,कंचन सिंह,अमित कुमार सिंह,यशवंत सिंह,हृदय शंकर तिवारी,दरोगा सिंह,अंजनी सिंह,उमेश सिंह, रविन्द्र सिंह अन्य समर्थक मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मौजूद रही।
अब तक नाम निर्देशन के आठ पर्चे बिक्री के साथ हुए तीन नामांकन
इससे पहले अब तक नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ नामांकन पत्र बिका है। अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल तीन नामांकन दाखिल किए गए है। नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने करने का 15 अप्रैल शाम तीन बजे तक है।नामांकन पत्रों की जांच 16 अप्रैल को की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना 19 अप्रैल शाम तीन बजे तक और प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल के कार्य समाप्ति तक होगी।मतदान दो मई तो मतगणना पांच मई को होगी