BALLIA bREAKING: बांसडीह में जहरीले जंतु ने अधेड़ को डंसा, इलाज के दौरान हुई मौत
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के हालपुर खुटहा गांव में शुक्रवार को लगभग दो बजे रात्रि में सर्एपदंश से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सर्प दंश कि घटना के समय अधेड़ अपने घर के समीप झाड़-झंखाड़ की सफाई कर रहे थे।इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर व्याप्त हैं
फ़ाइल फोटो-बिक्रम चौहान
जानकारी के अनुसार, हालपुर खुटहा निवासी बिक्रम चौहान (60 वर्ष), पुत्र जगदेव चौहान, गुरुवार की सुबह घर के पास झाड़-झंखाड़ हटा रहे थे। जैसे ही वह झाड़ियों को उठाकर खांच में फेंकने लगे, उसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक विषैले सर्प ने उन्हें डस लिया। सर्पदंश के बाद बिक्रम चीखने लगे। परिजन तत्काल उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसडीह पहुंचे, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।परिजन उन्हें पहले मऊ लेकर गए, लेकिन वहां से भी वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में शुक्रवार की भोर में लगभग दो बजे बिक्रम चौहान ने दम तोड़ दिया।