बलिया : वर्षों से उपेक्षित इस वार्ड को "सड़क" के रूप में मिली लाइफ लाइन जनता से किया हुआ वादा पूरा -चेयरमैन बांसडीह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : वर्षों से उपेक्षित इस वार्ड को "सड़क" के रूप में मिली लाइफ लाइन जनता से किया हुआ वादा पूरा -चेयरमैन बांसडीह

     

    फोटो - सड़क हेतु भूमि पूजना करते चेयरमैन सुनील सिंह एवं अन्य

    बांसडीह,बलिया। कई वर्षों से उपेक्षित कस्बे का वार्ड न एक अब चमकने जा रहा है। वार्ड को सभी सुविधाओं से लैस करने का वीणा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह ने उठाया है। गुरुवार को चेयरमैन ने शिवरात्रि पोखरा से वार्ड ने एक की दलित बस्ती तक करीब 80 लाख रुपए के लगात से 165 मीटर की लंबी और 12 मीटर चौड़ी सीसी (सीमेंट कंक्रीट) सड़क एवं आर सी सी(रेनफोर्स्ड सीमेंट कंक्रीट) कवर्ड नाली का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद शिलान्यास किया। इसके साथ ही बस्ती के हर गली में सड़क और नाली निर्माण के लिए आगणन तैयार किया। 

    बताते चले कि वार्ड की इस बस्ती को नगर से जोड़ने के लिए अब तक मुख्य मार्ग सुलभ नहीं था कारण जमीन की कमी रही। इस समस्या को गंभीरता से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह की पहल के बाद नगर के सम्भ्रांत और वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने इस बस्ती के लोगों के आवागमन के लिए अपनी भूमि नगर पंचायत को दिया है। जिसके कारण अब बस्ती वासियों को नई सड़क मिलने जा रही है।

    चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि मैं चुनाव के समय बस्ती को नगर के मुख्य सड़क से जोड़ने का वादा किया था जो आज पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस्ती की सभी गालियां में इंटरलॉकिंग सड़क के साथ नालियों का निर्माण भी जल्द प्रारंभ होगा। बस्ती में उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट लगवाने के भी कार्य तत्काल कराए जाएंगे। यह वार्ड अब से आदर्श वार्ड के रूप में जाना जाएगी।उन्होंने बताया कि मेरा नगर का सर्वांगीड विकास ही एकमात्र  लक्ष्य है। चेयरमैन ने इस कार्य के लिए समाजसेवी वीरेंद्र सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है वही इस वार्ड में निर्माणाधीन ऐतिहासिक कार्य के लिए राजेश राम,भूपेंद्र कुमार,प्रदीप दीवान,अशोक कुमार, छट्ठू प्रसाद,लीलावती देवी,रीता देवी,कमलावती देवी,आरती देवी, कन्हैयालाल, शारदा राजभर,उत्तमचंद माली आदि लोगों ने चेयरमैन सुनील सिंह और समाजसेवी वीरेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया।