बलिया : बांसडीह कोतवाली में कल होगी लावारिश वाहनों की नीलामी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह कोतवाली में कल होगी लावारिश वाहनों की नीलामी


    फ़ोटो - लावारिश वाहनों की प्रतीक चित्र

    बांसडीह,बलिया। बलिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी कोतवाली/ थानों को साफ सुथरा और स्वच्छता हेतु चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत कोतवाली बांसडीह में दाखिल लावारिस वाहनों की 23 जून दिन सोमवार को अपराह्न तीन बजे होगी नीलामी।

    इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि कोतवाली परिसर में लावारिश 63 दो पहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त किया जा चुका है।

    उपरोक्त आदेश के क्रम में डीएम बलिया के आदेश के क्रम में पांच सदस्य टीम का गठन किया गया है ,नीलामी प्रकिया टीम में उपजिलाधिकारी बांसडीह,, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बलिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया एवं प्रभारी निरीक्षक बांसडीह मौजूद रहेंगे। कोतवाल ने बताया कि लावारिश वाहनों की नीलामी प्रकिया अपराह्न तीन बजे प्रारंभ होकर नीलामी समाप्त होने तक चलेगी। बलिया पुलिस ने अपील किया है कि नीलामी के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो जिससे उक्त नीलामी में अधिक से अधिक लोग प्रतिभागी कर सके।