बलिया :कृषि यंत्रों के लिए 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि वर्ष 2025-26 कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब् फाॅर कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना इत्यादि के आवेदन हेतु बुकिंग 27 जून को दोपहर 12 बजे से 12 जुलाई रात्रि 12 बजे तक की जायेगी। इच्छुक कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल https://www.agriculture. up.gov.in पर ’’यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले’’ लिंक पर क्लिक कर आनलाइन किया जा सकता है। कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओ.टी.पी. प्राप्त करने का विकल्प होगा। यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर क्रियाशील होगा तो आवेदक द्वारा अपने नये मोबाइल नंबर अथवा अपने परिवार के ब्लड रिलेशन सदस्य (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री एवं पुत्र वधु) से ही आवेदन किया जा सकेगा। सत्यापन के समय इसकी पुष्टि भी की जायेगी। बुकिंग के समय कृषक को रू0-100000.00 तक अनुदान के यंत्र के लिए रू0-2500.00 एवं रू0-100001.00 से अधिक अनुदान के लिए रू0-5000.00 बुकिंग राशि जमा करनी होगी। चयन न होने पर बुकिंग राशि कृषक के बैंक खाते में वापस कर दी जायेगी। लक्ष्य की सीमा तक की बुकिंग की दशा में कृषक यंत्र स्वतः चयन हो जायेगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में कृषकों का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। चयनोपरान्त कृषक को प्राप्त संदेश में निर्धारित अवधि में यंत्र क्रय कर बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यंत्र हेतु चयनित कृषक द्वारा upyantratracking.in पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र इन्वेन्ट्री से यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा।