बलिया : जिले के 17 विकास खण्डों में दिव्यांगों के लिए लगेगा शिविर,बांसडीह में 17 जुलाई को लगेगा शिविर
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और उनके समग्र पुनर्वासन हेतु विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर 07 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें शिविर में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हांकन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांगता कम से कम 40 प्रतिशत निर्गत), आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा के नीचे, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत भी मान्य), निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, दो दिव्यांगता प्रदर्शित फोटो एवं मोबाइल नं0 आदि के साथ शिविर में पंजीकरण विकास खंडवार ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े -बलिया : रावत समाज विकास मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को लिखा पत्र
यह भी पढ़े -बलिया: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
जिसमें विकास खण्ड सीयर में 07 जुलाई को, नगरा में 08 जुलाई को, रसड़ा में 09 जुलाई को, चिलकहर में 10 जुलाई को, गड़वार में 11 जुलाई को, सोहाव में 14 जुलाई को, हनुमानगंज में 15 जुलाई को, बेरुवारबारी में 16 जुलाई को, बांसडीह में 17 जुलाई को, नवानगर में 18 जुलाई को, पंदह में 19 जुलाई को, रेवती में 21 जुलाई को, मनियर में 22 जुलाई को, बैरिया में 23 जुलाई को, बेलहरी में 24 जुलाई को, दुबहड में 25 जुलाई को एवं मुरलीछपरा में 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शाम 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।