बलिया : अधिशाषी अभियंता के जागरूक करने के बाद 48 उपभोक्ताओं ने लगवाया स्मार्ट मीटर
बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बे में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध के बाद मीटर लगाने वाले कर्मियों की शिकायत पर शनिवार की दोपहर कस्बे के वार्ड न 9 स्थित कोतवाली चौक पहुंचे अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में जागरूक कर अपनी मौजूदगी में 48 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित करवाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के कुछ उपभोक्ताओं द्वारा मीटर कर्मियों को स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर रहे थे। उपभोक्ताओं की आशंका थी कि स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिलिंग होगी। इसी भ्रम को दूर करने और उपभोक्ताओं के मन में उठने वाली तमाम शंकाओं को मौके पर जाकर समाधान करते हुए स्मार्ट मीटर की खूबियां को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने बताया कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर हर लिहाज से फायदेमंद एवं जरूरी है।उपभोक्ताओं को बताया गया है कि इससे सटीक बिलिंग, ऊर्जा की खपत पर बेहतर नियंत्रण, और बिजली चोरी की रोकथाम शामिल हैं। यह उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में अपनी ऊर्जा उपयोग की निगरानी करने और लागत बचाने में मदद करता है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को ऊर्जा की खपत को कम करने और बिलों पर पैसे बचाने में मदद करता हैं।जानकारी के बाद विनोद गुप्ता,मनीष श्रीवास्तव,रीता तिवारी,जितेंद्र गुप्ता सहित 48 उपभोक्ताओं ने अपने परिषर में स्मार्ट मीटर स्थापित करवाया।मौके पर उपखण्ड अधिकारी कौशल किशोर,जूनियर इंजीनियर सूर्यप्रकाश,लाइनमैन स्वामीनाथ,तेजनारायण,संदीप गुप्ता,संजय चौहान आदि मौजूद रहे।
@विजय गुप्ता