बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार,मायका पक्ष ने बेटी कि हत्या के बाद शव गायब करने का लगाया आरोप - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार,मायका पक्ष ने बेटी कि हत्या के बाद शव गायब करने का लगाया आरोप

     


    बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के बाद उसके पति सहित अन्य द्वारा शव को सरयू नदी में फेंकने के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति समेत दो अन्य नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

    यह भी पढ़े - बलिया : सरयू नदी में युवती के डूबने की खबर से मचा हड़कंप,नदी में ढूढ़ती रही NDRF की टीम,इधर घर पहुची युवती

    जानकारी के अनुसार छपरा जनपद के अजायबगंज वार्ड नं 1 भगवान बाजार निवासी सत्येंद्र सिंह की पुत्री ज्योति का विवाह 1 दिसंबर 2016 में केवरा निवासी संजय सिंह के साथ हुआ था।

    पुलिस को दिए तहरीर में पिता ने बताया कि विवाह के बाद से ही दामाद संजय व उनके परिवार वाले दहेज के लिए दबाव बनाने लगे थे। कुछ समय पूर्व तक उनके द्वारा व्यवसाय करने के लिए दो लाख रुपये मांगे जा रहे थे। इसे लेकर वे मेरी पुत्री से जबर्दस्ती फोन करवाते थे। बीते 29 जून की रात मेरे दामाद संजय ने अपने गांव के मित्रों कन्हैया सिंह व विकास सिंह के सहयोग से मेरी पुत्री की हत्या कर दी और उसके शव को गायब कर दिए हैं। घटना के दूसरे दिन मुझे रिश्तेदारों से इसकी सूचना मिली तो मैंने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    यह भी पढ़े -बलिया : रावत समाज विकास मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को लिखा पत्र

    यह भी पढ़े -बलिया: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

    प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति संजय को गिरफ्तार कर लिया और शव के बारे में पूछताछ की तो उसने पहले बताया कि उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि ज्योति के शव को सरयू नदी में फेंक दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से सरयू नदी में शव की बरामदगी के काफी प्रयास किये लेकिन ज्योति का शव अभी तक नही मिल सका। पुलिस शव की तलाश में जुटी है। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में तीनों नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ बुलाई गयी है,उनके आने के बाद एक बार फिर शव की तलाश शुरू की जाएगी। यदि शव नही मिलता है तो मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कारवाई की जाएगी।