बलिया : सरयू नदी में युवती के डूबने की खबर से मचा हड़कंप,नदी में ढूढ़ती रही NDRF की टीम,इधर घर पहुची युवती
बांसडीह (बलिया) मंगलवार को सहतवार थाना क्षेत्र के दियरा भागर में सरयू नदी में एक युवती के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक शव का कोई पता नहीं चला।नदी में तेज पानी के बहाव के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिली। इसके बाद सहतवार के प्रभारी निरीक्षक की सूचना पर बांसडीह के एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। निरीक्षक रामयुग शुक्ला के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने घंटों नदी में युवती के शव की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।
यह भी पढ़े -बलिया : रावत समाज विकास मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को लिखा पत्र
यह भी पढ़े -बलिया: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
अगले दिन सुबह एनडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर तलाश शुरू की। कई घंटों की खोजबीन के बाद अचानक यह खबर आई कि युवती अपने घर आ गई है। पुलिस ने तुरंत युवती से पूछताछ की तो पता चला कि वह नदी पार कर चली गई थी और किसी तरह लोगों की मदद से दूसरे घाट के रास्ते घर लौट आई। युवती के सकुशल मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम भी वापस लौट गई। इस घटना को लेकर काफी देर तक इलाके में गहमागहमी बनी रही। सहतवार के प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि युवती के नदी में डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था और अब वह सकुशल अपने घर पहुंच गई है।
