बलिया : रावत समाज विकास मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को लिखा पत्र
बांसडीह,बलिया। रावत समाज विकास मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज़बहादुर रावत ने प्रदेश के सफाई सैनिकों (सफाई कर्मचारियों) के बुनियादी सुविधाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार से पत्र के माध्यम से मांग किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज बहादुर रावत ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग किया है कि प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का नाम बदलकर स्वास्थ्य सैनिक किया जाए।ESI कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक सफाई कर्मचारियों व इनके परिवार के सदस्यो का इलाज की सुविधा दी जाए, सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग समाप्त कर संविदा पर बहाल किया जाए।
यह भी पढ़े -बलिया: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत,में स्वच्छकार समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा रखा जाए,नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाए।श्री तेज़बहादुर रावत ने बताया कि मैने उपरोक्त मांगो को पत्र के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को अवगत कराया है।हम अपने समाज को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहे है