बलिया : बलिया : बांसडीह में सड़क जाम,पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों पर दर्ज हुआ FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बलिया : बांसडीह में सड़क जाम,पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों पर दर्ज हुआ FIR

     



    बांसडीह,बलिया। मंगलवार की शाम विद्युत करेंट से हुई किशोर की मौत के मामले में बुधवार को सड़क जाम कर रहे स्वजन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बांसडीह चौराहे को जाम कर आवागमन अवरुद्ध करने और पुलिस पर पथराव करने का मामला सुर्खियों में है। 

    इस मामले में पुलिस ने सात नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। बता दे कि सड़क जाम के दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों से काफी देर तक कहासुनी व मान मनौव्वल के बाद भी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग कर मौके से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर दो घंटे से अवरुद्ध मार्ग पर यातायात बहाल किया गया गया। इसी प्रकरण में पुलिस द्वारा की गयी वीडियोग्राफी व कस्बे के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकार सिंह की तहरीर के आधार पर कस्बे के वार्ड न ग्यारह के राजू तुरहा पुत्र मनोज तुरहा,मनोज तुरहा पुत्र हरिशंकर तुरहा,विक्रम तुरहा पुत्र राजेन्द्र तुरहा, वार्ड न सात के सत्येंद्र तुरहा पुत्र मलाई तुरहा,गुड्डू तुरहा पुत्र तेजू तुरहा,वार्ड न तीन निवासी बीरबल खान पुत्र निजामुद्दीन, काजीपुरा, सिकंदरपुर निवासी संत कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार सहित 25 से 30 अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा, पत्थरबाजी,राज्यमार्ग अवरुद्ध करना ,लोकसेवक के कर्तव्यों के संपादन में बाधा उत्पन्न करने, विधि विरुद्ध जमाव, दंगा फैलाना,प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में अन्य अज्ञात लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। 

    इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि बालक की मौत के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद भी उक्त लोगो द्वारा जानबूझकर सड़क अवरुद्ध कर व्यवस्था में बाधा उत्पन्न की गयी। मामले में चिन्हित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।