बलिया: यूनिक परिवार ने मनाई आजादी का 79 वीं वर्षगांठ,शहीदों को किया नमन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: यूनिक परिवार ने मनाई आजादी का 79 वीं वर्षगांठ,शहीदों को किया नमन



     बांसडीह,बलिया / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय यूनिक मांटेसरी जू. हा. स्कूल बांसडीह के प्रांगण मे विद्यालय की प्रसाशिका शमशाद बेगम एवं पैनल कमेटी के सदस्य अनिल गुप्ता ने संयुक्त रूप से धवजारोहण किया। 

    यह भी पढ़े -बलिया : युवती के फोटो एडिटिंग कर होने वाले ससुरालियो को भेजा,पीडिता कि शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ FIR

     यह भी पढ़े -बलिया : सरयू की छाड़न में डूबकर युवक की मौत, मां-बाप का इकलौता सहारा टूटा

    ध्वजा रोहण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सपूतो को नमन करते हुए कहा कि आजादी के लिए दी हुई उनकी कुर्बानी के बदौलत ही हम आज खुली फ़िज़ा मे जी रहे है। 

    यह भी पढ़े - बलिया : बांसडीह क्षेत्र में धूमधाम से मना आजादी का महोत्सव

    यह भी पढ़े - बलिया : क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

    समारोह मे विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन तिवारी ने भी आजादी के दीवानो को नमन किया। समारोह मे नगर पंचायत बांसडीह के सभासद गण, दीवान जी, मेहीलाल सिंह, मिथिलेश तिवारी, संजीव पटेल, राजूगुप्ता, सहित केशव गुप्ता, पंचदेव वर्मा, संतोष पटेल, प्रीति, अनामिका, आँचल, अजीत सिंह, अमित, सूरज सिंह, शारदानंद मिश्रा, मनोज पाण्डेय, अक्षय जी, खैरुद्दीन, संजय यादव अतुल, छिलू, दुर्गेश,विद्यालय के सभी बच्चे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  सभा का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।