BALLIA BREAKING : सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, अज्ञात ट्रक पर मामला दर्ज
बांसडीह,बलिया: बीते रविवार की रात बांसडीह-मैरिटार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मैरिटार चौराहे के पास हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक को तुरंत वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस को दिए तहरीर में घायल के पिता कोतवाली क्षेत्र के खरौनी निवासी जय प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि उनके पुत्र संजीव सिंह अपने चार पहिया वाहन से बसंतपुर से अपने घर लौट रहे थे। जब वे मैरिटार चौराहे के करीब पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजीव सिंह का दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और ट्रक की पहचान भी नहीं हो पाई है। राहगीरों की मदद से घायल संजीव को गाड़ी से बाहर निकाला गया और तुरंत उनके स्वजनों को सूचित किया गया। घायल के पिता ने इस संबंध में बांसडीह थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही कि जा रही है, फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है