BALLIA BREAKING : नीलगाय की टक्कर से युवक कि दर्दनाक मौत
बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव के पास सोमवार की देर रात बाइक की नीलगाय से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई।
BALLIA BREAKING : सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, अज्ञात ट्रक पर मामला दर्ज
युवक कि पहचान मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा निवासी कमलेश यादव के रूप में हुई। कमलेश सोमवार की देर रात बांसडीह से अपने घर बाइक से जा रहा था अभी वह बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित नारायणपुर गांव के पास अचानक सड़क पर दौड़ते हुए नीलगाय आ गई और कमलेश की बाइक से टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से कमलेश गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा । सड़क से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीण देर रात घायल को सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर अवस्था देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कमलेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर पर माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश मिलनसार स्वभाव का था तथा अविवाहित था।