बलिया : अपराध पर लगाम के लिए कोतवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठक, क्षेत्र में अनावश्यक ड्रोन उड़ाने पर होगी कार्यवाही - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : अपराध पर लगाम के लिए कोतवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठक, क्षेत्र में अनावश्यक ड्रोन उड़ाने पर होगी कार्यवाही

     


    बांसडीह (बलिया)। बढ़ते साइबर क्राइम व अन्य तरह के अपराधों की रोकथाम और जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को बांसडीह कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह की अध्यक्षता में सर्राफा व्यापारियों व ड्रोन कैमरे के संचालकों की बैठक हुई,जिसमें सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया कहा कि सीसीटीवी लग जाने से क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सकती है। 

    इसके अलावा बैठक में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने,यातायात में सुधार व सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। 

    वही क्षेत्र में ड्रोन कैमरे संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कोतवाल ने कहा कि वैवाहिक,मांगलिक कार्यक्रमों को छोड़कर बिना पूर्वानुमति के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे न उड़ाए जाए। ड्रोन कैमरे किराए पर दिए जाने पर संबंधित व्यक्ति का पंजीकरण और प्रयोजन की जानकारी अवश्य कर ले। अनावश्यक रूप से ड्रोन संचालित किए जाने पर उपकरण जब्ती के साथ वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।

     कोतवाल संजय सिंह ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने दुकानों पर साइबर क्राइम से बचाव के स्लोगन लगे पोस्टर लगवाए और इसे सामाजिक दायित्व समझते हुए दुकान पर आने वाले ग्राहकों विशेषकर महिलाओं को भी साइबर ठगी से जागरूक किया जाए। बैठक में सर्राफा व्यापारियों द्वारा बड़ी बाजार के मुख्य चौराहे पर दिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग किया साथ ही अन्य निजी समस्याओं से कोतवाल को अवगत कराया गया। बैठक में कई अन्य क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुकेश सोनी, मनोज सोनी, मदन सोनी, विनोद सोनी, गणेश, शिवम, मनीष, भाजपा नेता प्रतुल ओझा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

    @विजय कुमार गुप्ता