बलिया Breaking : आरपीएफ और जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, 54 लाख रुपए के साथ संदिग्ध हिरासत में
बलिया। रेलवे पुलिस फोर्स और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रहे एक यात्री को 53 लाख 96 हजार पांच सौ रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
बलिया में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सावन मास व कांवड़ मेला के दृष्टिगत अपराधिक घटनाओं के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया,ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी,अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम के लिए लगातार RPF व GRP बलिया द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आर पी एफ और जीआरपी बलिया के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की टीम के साथ 4 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12562 के साधारण बोगी में एक हरे रंग का बैग लेकर बैठे हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा।
सुरक्षा कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुस्तफा बताया तथा कहा कि वह बिहार के मधुबनी जिले के ख़ज़ौनी थाना क्षेत्र के कोटिया वार्ड न 9 का निवासी है। पुलिस के अनुसार मुस्तफा के बैग से 53 लाख 96 हजार पांच सौ रुपये मिले। उससे पूछताछ से पता चला कि वह यह धनराशि दिल्ली से मधुबनी लेकर जा रहा था। वह बरामद इस रकम के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात/स्पष्टीकरण नहीं दे सका। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में आयकर विभाग को अवगत करा दिया गया है। संदिग्ध व्यक्ति के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की करने के साथ अन्य वैज्ञानिक कार्रवाई प्रचलित है।
बरामद करने वाली टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष विवेकानंद थाना जीआरपी बलिया
2. निरीक्षक राजेश कुमार सीआईबी वाराणसी
3. उ0नि0 अमिलेश कुमार यादव थाना जीआरपी बलिया
4. उ0नि0 राज बहादूर सिंह आरपीएफ पोस्ट बलिया
5. हे0का0 मोहसिन खान थाना जीआरपी बलिया
6. हे0का0 अजीत यादव थाना जीआरपी बलिया
7. हे0का0 अजय यादव थाना जीआरपी बलिया
8. हे0का0 विनोद यादव थाना जीआरपी बलिया
9. हे0का0 विनय स्वरुप निषाद सीआईबी वाराणसी
10.का0 अवधेश पटेल थाना जीआरपी बलिया
11. का0 अमित मिश्रा आरपीएफ पोस्ट बलिया