बलिया : बांसडीह नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का होगा आज से दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग
बांसडीह,बलिया। शासन के निर्देश पर अमृत-2.0 के अंतर्गत नगर पंचायत के चयनित जनप्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 व 19 अगस्त को लखनऊ में होगा। ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम(उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम) के लिए स्थानीय नगर पंचायत के तीन महिला सभासदों सहित सात सभासदों को चयनित किया गया है, जो नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस संबंध में संयुक्त निदेशक डॉ अलका सिंह ने संबंधित नगर पंचायत के ईओ और अध्यक्ष को जनप्रतिनिधियों ट्रेनिंग में शामिल करने के लिए पत्र जारी किया है।
ट्रेनिंग कार्यक्रम में बांसडीह नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, वार्ड न एक की सभासद रीता देवी,वार्ड न दो की सभासद रीता देवी,वार्ड न तीन के सभासद अतुल कुमार गुप्ता,वार्ड न चार के सभासद संजीव पटेल,वार्ड न पांच के सभासद अनमोल गुप्ता,वार्ड न छः के सभासद रीता देवी,वार्ड न सात के सभासद अशोक गुप्ता को ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। यह प्रशिक्षण लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित सभागार में होगा। अमृत-2.0 के अंतर्गत होने वाला यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 व 19 अगस्त को होगा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि रविवार शाम लखनऊ ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है।