BREAKING NEWS : प्रशाशन द्वारा सील अल्ट्रासाउंड केंद्र से मशीन सहित लाखों रूपये के उपकरण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BREAKING NEWS : प्रशाशन द्वारा सील अल्ट्रासाउंड केंद्र से मशीन सहित लाखों रूपये के उपकरण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

     


    बांसडीह (बलिया)। स्थानीय डाक बंगले के सामने स्थित तहसील प्रशासन द्वारा सील अल्ट्रासाउंड केंद्र का ताला तोड़कर कार सवार चोरों ने अल्ट्रासाउंड मशीन सहित लाखों के मशीनरी व अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी होते ही आस पास के क्षेत्र में हलचल मच गई। हालांकि घटना के सारी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


    बीते 21 अक्टूबर 2024 को प्रियांशु अल्ट्रासाउंड नामक जांच केंद्र को भ्रूण जांच के आरोप में हुई शिकायत के बाद तहसील प्रशासन द्वारा सील किया गया था, तब से वह वह बंद था। सोमवार मंगलवार की अर्धरात्रि में चार की संख्या में मौके पर पंहुचे कार सवारों ने रॉड से दुकान का ताला तोड़कर सोनोग्राफी मशीन व अन्य उपकरणों लैपटॉप प्रिंटर आदि को वहां से निकाला और गाड़ी में भरकर मौके से भाग निकले। इस चोरी में शामिल सभी लोगों ने अपने मुंह गमछे से बांध कर वारदात को अंजाम दी गई थी। इसके साथ ही बदमाशों ने कार के नंबर प्लेट पर कुछ अंक पेंट कर छुपा दिए गए थे। घटना के बाद सुबह जब आस पास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी मकान मालिक श्रीधर मिश्रा को दी। जिसके बाद मकान मालिक से इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाल संजय सिंह ने इस संबंध में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह और चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहूंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए सामने की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तो पूरी स्थिति साफ हो गई। इसके बाद नायब तहसीलदार ने दोबारा उक्त दुकान को सील करवा दिया। इसके बाद टीम वापस लौट गई।कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है,जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

     यह है पूरा मामला

    बीते 21 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय में अभिषेक सिंह द्वारा प्रियांशु अल्ट्रासाउंड के विरुद्ध लिंग परीक्षण की शिकायत के मामले में उपजिलाधिकारी बांसडीह के निर्देश पर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा प्रियांशु अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया था। वही इस मामले में एस डी एम के शिकायती पत्र पर पुलिस ने नामजद सुधांशु मिश्रा,अमजद खान,मंटू यादव, रेनू सिंह,रुचि राजभर,दशरथ राजभर सहित कुल छः लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।


    प्रकरण की जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना की पुष्टि हो रही है। इस संबंध में पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गये है। मामले की जांच की जा रही है।


    अभिषेक प्रियदर्शी (एसडीएम) बांसडीह