बलिया ब्रेकिंग : सड़क निर्माण में अनियमितता पर विधायक प्रतिनिधि ने ठेकदार को लगाई फटकार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया ब्रेकिंग : सड़क निर्माण में अनियमितता पर विधायक प्रतिनिधि ने ठेकदार को लगाई फटकार


     बांसडीह,बलिया। बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड न 14 स्थित फुटानी चौक से पर्वतपुर जयनगर तक हो रहे सड़क निर्माण पर मानक के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाते हुये बीते रविवार को ग्रामसभा गोडधप्पा के प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताते हुये कार्य को रोक दिया गया था, साथ ही इसकी सूचना दूरभाष से स्थानीय विधायक केतकी सिंह को भी दिया गया। इस मामले में मंगलवार को  विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण में सड़क के कई स्थानों पर दो इंच गिट्टी के स्थान पर ठेकेदार द्वारा एक इंच गिट्टी ही डाला गया था। 

    BALLIA BREAKING : महिला के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास के मामले में न्यायालय के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    BALLIA BREAKING : नीलगाय की टक्कर से युवक कि दर्दनाक मौत

    BALLIA BREAKING : सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, अज्ञात ट्रक पर मामला दर्ज

    श्री सिंह ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों को सूचना देते हुये ठेकेदार को मौके पर बुलाया और निर्माणाधीन सड़क पर मानक विहीन कार्य देख मौके पर ही संबधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुये मानक के अनुरूप कार्य करने को कहा।इसके बाद ठेकेदार द्वारा तत्काल सभी स्थानों पर गिट्टी डाली गई और सड़क निर्माण प्रारंभ हुआ। विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने कहा कि जनता से जुड़ी विकास कार्यों में किसी भी तरह की,भ्रष्टाचार, लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनहित से जुड़े कार्यों में भ्रष्टाचार होने पर दोषियों को जेल भेजने से भी पीछे नहीं हटा जायेगा।इस मौके पर भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा,दिग्विजय सिंह छोटू, कर्मवीर सिंह,चंदन पांडेय,अरुण गोंड,बागी पटेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।