BALLIA BREAKING: ट्रेन की चपेट में आए वृद्ध की मौत
बांसडीह,बलिया। बलिया छपरा रेलखंड पर बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की शिनाख्त बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी निवासी बलवंत सिंह के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि बलवंत सिंह रेलवे क्रासिंग पार करते समय गोंदिया एक्सप्रेस के चपेट में आने से मौत हो गई। बलवंत सिंह अपने किसी मित्र से मिलने छाता गांव जा रहे थे। बंद फाटक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया।