बलिया : विधायक पर अभद्र भाषा का प्रयोग पड़ा महंगा,युवक के खिलाफ FIR
कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार निवासी विश्राम सिंह के द्वारा मेरे मोबाइल पर क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के विरुद्ध सोसल मिडिया पर शिवेंद्र सत्यार्थी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी के स्क्रीन शॉट भेजा गया। पुलिस के मुताबिक इस अभद्र टिप्पणी से क्षेत्रीय जनता में काफी रोष है। शांति भंग की आशंका है। कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में शिवेंद्र सत्यार्थी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।