बलिया : विधायक पर अभद्र भाषा का प्रयोग पड़ा महंगा,युवक के खिलाफ FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : विधायक पर अभद्र भाषा का प्रयोग पड़ा महंगा,युवक के खिलाफ FIR

     


    बांसडीह,बलिया। विधायक केतकी सिंह पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति पर अश्लील टिप्पणी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार निवासी विश्राम सिंह के द्वारा मेरे मोबाइल पर क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के विरुद्ध सोसल मिडिया पर शिवेंद्र सत्यार्थी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी के स्क्रीन शॉट भेजा गया। पुलिस के मुताबिक इस अभद्र टिप्पणी से क्षेत्रीय जनता में काफी रोष है। शांति भंग की आशंका है। कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में शिवेंद्र सत्यार्थी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।