बलिया: बांसडीह में युवक से हुई मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: बांसडीह में युवक से हुई मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR

     


    बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के दरांव में युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायल युवक संकेत प्रताप सिंह निवासी दरांव ने पुलिस को बताया कि  वे राजपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी टंडवा पुल के पास पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कृष्णा यादव, राजू यादव ,अनूप यादव और पवन यादव ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। इसके बाद चारों आरोपी उसे को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने घायल की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।