बलिया : ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत
बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर चट्टी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक - राजकुमार राजभरबुधवार की दोपहर बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित नारायणपुर गांव के पास रिश्तेदारी से वापस मनियर जाते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के आगे जा रही ट्रैक्टर टाली में पीछे से टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल चालक मनियर निवासी 38 वर्षीय राजकुमार राजभर पुत्र गंगासागर राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही दूसरे युवक लालबचन को मामूली चोट आई है।
यह भी पढ़े - बलिया : विषैले जंतु के काटने से किशोर की मौत
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देते हुए तत्काल घायल युवक को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक मृत घोषित कर दिया गया। वही हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मृतक युवक के परिजन कोतवाली पहुंच कार्यवाही की मांग करने लगे। कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिलचिकित्सालय भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।