बलिया : पीड़ित को त्वरित न्याय व अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई - कोतवाल बांसडीह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पीड़ित को त्वरित न्याय व अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई - कोतवाल बांसडीह





     बांसडीह,बलिया। पीड़ित को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें नवागत कोतवाल राकेश उपाध्याय ने कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।

    नवागत कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में अपराध कम करने और पीड़ित को थाने पर ही उचित और तत्कालित न्याय मिले इसको लेकर सभी चौकी इंचार्ज और संबंधित हल्के के उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। बताया कि पहले पुलिस चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद करें। शाम को सभी चौकी प्रभारी अपने इलाके में गश्त जरूर करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। बता दें कि तत्कालीन कोतवाल संजय सिंह का स्थानान्तरण हो जाने के कारण उनके स्थान पर बलिया मॉनिटरिंग सेल में कार्यरत राकेश उपाध्याय को कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है। कोतवाल ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है, मेरे कोतवाली क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। वही क्षेत्र के अराजकता तत्वों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सभी अराजक तत्व सुधार जाए अन्यथा क्षेत्र में शांति व्यस्था कायम रखने के लिए कठोर कार्यवाही की जाएगी और जेल भी भेजा जाएगा।