बलिया : बांसडीह विधायक पर अभद्र टिप्पणी मामले में तीन पर FIR,अलग अलग थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार
बांसडीह,बलिया । बांसडीह कोतवाली व सहतवार पुलिस ने भाजपा विधायक केतकी सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ गुरूवार को मुकदमा दर्ज किया है। बांसडीह में, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने फेसबुक आईडी शिवेंद्र सत्यार्थी के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 और आईटी एक्ट 72ए के तहत मामला दर्ज किया. सत्यार्थी ने एक फेसबुक पोस्ट में विधायक केतकी सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसको लेकर पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका व्यक्त किया था। पुलिस ने शिवेंद्र सत्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, सहतवार पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की तहरीर पर अजय यादव और सत्यदेव यादव के खिलाफ आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस ने सत्यदेव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों लोगों ने फेसबुक पर विधायक के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।
विगत बुधवार को समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर केतकी सिंह के लखनऊ स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। केतकी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आवास से नल की टोटी गायब होने के आरोप लगाया था।