बलिया : सोसल मीडिया पर हो रहे अभद्र टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने SDM को दिया पत्रक
बांसडीह, बलिया । विधायक केतकी सिंह पर वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा उसे पोस्ट करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को सौंपा तथा इस संबध में मांग किया गया कि इस तरह के सोशल मीडिया पर हो रहे पोस्ट पर रोक लगाई जाये और कानूनी कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान समय में जनपद और विशेष रूप से बांसडीह तहसील स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक केतकी सिंह पर अभ्रद टिपण्णी तथा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग ज्यादा किया जा रहा है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है ।
इसको रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संबंधित थानों को निर्देशित किया जाये की इस तरह के कृत्य करने वालों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाये।भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि एक महिला विधायक के प्रति इस तरह के अशोभनीय टिप्पणी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता राज्य महिला आयोग में भी शिकायत करेंगे।इस मौके पर मूनजी गोंड,दुर्गेश मिश्रा,शिवम गुप्ता,अवनीश मिश्रा,उमेश सिंह,अखिलेश तिवारी,राजेंद्र सिंह,राधेश्याम निषाद,शनि राजभर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।