UPPET EXAM - सॉल्वर गिरोह के सरगना डॉ. अमित गुप्ता समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    UPPET EXAM - सॉल्वर गिरोह के सरगना डॉ. अमित गुप्ता समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार



    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025)  "प्रारंभिक अर्हता परीक्षा" में सॉल्वर गिरोह के सरगना डॉ. अमित गुप्ता समेत तीन को गिरफ्तार किया है। 

    ऐसे धराया सॉल्वर गैंग

    Pet exam की  दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा  सुनिश्चित करने के दौरान जियामऊ में केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज में पीईटी देने के लिए साल्वर रवीश कुमार पहुंचा। वहां रेटिना मिलान में फेल होने पर आधार कार्ड चेक किया गया। आधार कार्ड अभ्यर्थी सुमित के नाम का मिला। आधार कार्ड पर प्रिंट पते के आधार पर पुलिस टीम को सुमित के घर भेजा गया। वहां उसके चाचा को आधार कार्ड दिखाकर फोन पर बात की गई। चूंकि आधार कार्ड पर रवीश की फोटो लगी थी। इसलिए चाचा ने पहचानने से इनकार कर दिया, लेकिन नाम, पते और पिता के नाम की उन्होंने तस्दीक की। इसके बाद रवीश से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने गिरोह के सरगना डॉ. अमित गुप्ता के बारे में बताया। फिर इंस्पेक्टर गौतमपल्ली और सर्विलांस टीम की मदद से अमित गुप्ता को पकड़ा गया।

    MBBS चिकित्सक की सीएचसी बांसडीह पर है तैनाती

    MBBS चिकित्सक डॉ अमित गुप्ता बलिया के बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बतौर मेडिकल अफसर तैनात है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह पांच साल से सॉल्वर गिरोह चला रहा था। गौतमपल्ली, विकासनगर और इंदिरानगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर दो सॉल्वरों को बैठाया था। अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये और सॉल्वरों को 25 हजार देता था।

    पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार डॉ. अमित गुप्ता मऊ जनपद के घोसी इलाके के सोनाडीह का रहने वाला है। वहीं, गिरफ्तार सॉल्वरों में बिहार के शेखपुरा कसार के ससवहान का रवीश कुमार और जमुई जिले के खैरा अमारी का विकास कुमार है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो कूटरचित प्रवेशपत्र, मूल ओएमआर की कार्बन कापी और एक कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुआ है।

    आरोपियों खिलाफ गौतमपल्ली थाने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

    सॉल्वर गैंग 40 हजार में परीक्षार्थियों से करता था सौदा

    अयोध्या में कैंट थाना क्षेत्र के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक केंद्र पर दूसरे के नाम पर पीईटी दे रहे बिहार निवासी रोशन कुमार को रविवार को पकड़ा गया था। उसने खुलासा किया है कि दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के एवज में 40 हजार रुपये में सौदा हुआ था। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद रकम का भुगतान किया जाना था।

    सॉल्वर गैंग के अन्य साथी भी गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए सॉल्वर अरुण के सहयोगी को भी अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जाफरगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सुरेन्द्र यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज जौनपुर के रूप में हुई।