BREAKING NEWS : नाबालिक से रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ किया दुराचार,एक हिरासत में - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BREAKING NEWS : नाबालिक से रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ किया दुराचार,एक हिरासत में

     

    बांसडीह(बलिया)।कोतवाली क्षेत्र निवासी अपने ननिहाल में रहने वाली एक नाबालिक किशोरी को रिश्ते में लगने वाले भांजे और उसके साथी ने प्रेम का झांसा देकर जबरन दुराचार करने के मामले में पुलिस ने किशोरी के स्वजन की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली में मु0अ0सं0 213/25 धारा 65(1)/61(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4(2)  पॉक्सो एक्ट के तहत दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

    REAL ALSO -बलिया : बांसडीह CHC में संविदा पर तैनात एमबीबीएस डॉ अमित गुप्ता मरीजों को धड़ल्ले से लिखता था बाहर की दवाएं

    सुखपुरा थाना क्षेत्र कि नाबालिक किशोरी कोतवाली क्षेत्र निवासी अपने ननिहाल में रहतीं है। किशोरों से बीते कई दिनों से प्रेम प्रपंच चला रहे उसके ही रिश्तेदार युवक ने उसे झांसे में लेकर घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक खेत के डेरे पर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया। इसी दौरान उसका साथी भी मौके पर पहुंच गया तो रिश्तेदार युवक ने नाबालिक किशोरी को अपने साथी को संबंध बनाने के लिए परोस दिया। जिसके बाद किशोरी के विरोध करने के बावजूद दोनों ने उससे हाथापाई कर दूसरे युवक के साथ जबर्दस्ती संबंध बनवाया। वहां से छूटने के बाद किशोरी ने घर जाकर जाकर सारी बात बताई तो हड़कंप मच गया।



    सूचना पाकर  सीओ जयशंकर मिश्र,कोतवाल राकेश उपाध्याय व फॉरेंसिक टीम ने किशोरी के घर जाकर उससे पूछताछ की और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।  मामले में पुलिस के पास अपने पिता के साथ शिकायत लेकर पहुंची किशोरी ने जब कारवाई की मांग की तो पुलिस ने भी बिना देर किए दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले से संबंधित एक  आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही वही दूसरे आरोपी की तलाश में एस ओ जी सहित अन्य पुलिस की टीमें लगा दी गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।