बलिया : मनियर में धारदार हथियार से युवक की हत्या,पुलिस जांच में जुटी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : मनियर में धारदार हथियार से युवक की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

     


    बांसडीह,बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर लोहटा भागीपुर स्थित नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मनियर थाना पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार शुक्ल तथा क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। युवक की पहचानचंदन उर्फ बाबू सिंह (34) पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं, थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


    जानकारी के अनुसार चंदन सिंह उर्फ बाबू सिंह (34) पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक लेकर निकला था। बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में चंदन का शव नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने पड़ा था। सूचना पर पहुंचे संतोष उर्फ सरल ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की। चंदन की हत्या धारदार हथियार से काटकर की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 19 नवंबर को बड़सरी जागीर गांव में चंदन सिंह (34) की धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मृतक चंदन सिंह के खिलाफ पहले से करीब 5-6 मुकदमे दर्ज थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। नियमानुसार विधिक कार्रवाई  जा रही है।