बलिया : जनपद में शुरू हुआ निःशुल्क बुटीक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के बाद मिलेगा 50 हजार का अनुदान
बांसडीह,बलिया। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के अंतर्गत ग्रांट-इन-एड घटक के तहत बुटीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामसभा देवरार स्थित बाबा भृगुनाथ बाल विद्यालय में हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) रमेश प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा लाभार्थियों को प्रशिक्षण किट वितरित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश प्रसाद ने पीएम-अजय योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को बुटीक का निःशुल्क सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा तकनीकी रूप से प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत लाभार्थियों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों को ₹50,000 की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
कार्यक्रम में दीपक कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी और पात्र लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
एएफसी इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक रामचंद्र ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है, जिसमें सैद्धांतिक, व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र के साथ अनुदान की धनराशि भी प्रदान की जाएगी, जो स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
कार्यक्रम में जिला सहसमन्वयक प्रवीण कुमार, अविनाश शुक्ला, चंद्रकांत सिंह, सुरेंद्र चौहान, अरुण पांडे, अरविंद वर्मा, आरती शुक्ला, अर्चना शर्मा, खुशबू साहनी सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए योजना की सराहना की।

