बलिया : फायरलेस कुकिंग में इस विद्यालय के बच्चो ने किया धमाल,पौष्टिक और स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों के लिए BEO ने सराहा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : फायरलेस कुकिंग में इस विद्यालय के बच्चो ने किया धमाल,पौष्टिक और स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों के लिए BEO ने सराहा

     


    बांसडीह,बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती और क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर स्थानीय शैक्षणिक संस्था विजन एकेडमी पर आयोजित फायरलेस कुकिंग और पुष्प प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी अनूप त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

    आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बिना आग के ही विभिन्न प्रकार के भोज्य पदार्थों की श्रृंखला बना दी गई जिसमें विभिन्न प्रकार के शेक,सैंडविच, श्रीखंड, जूस, स्प्राउट केक,फ्रूट चाट,ग्रीन सलाद,कॉर्नफ्लेक्स,रायता आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार किया गया साथ ही बच्चो द्वारा इसे रचनात्मक तरीके से स्टॉल लगाकर बेहतरीन ढंग से अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के नन्हे रसोइयों द्वारा व्यंजनों को बनाने के समय एप्रन,टोपी,ग्लब्स लगाए गए जो पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दर्शा रहा था। मुख्य अतिथि ने बच्चो के इस प्रस्तुति को बारीकी से निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।विद्यालय के निदेशक सोनू पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र पांडे और दिशा निर्देशन सिल्की और काजल मैडम ने किया।कार्यक्रम में शिवम तिवारी,अविनाश सिंह,संजीव ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश पाण्डेय ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।