बलिया : बांसडीह के इस क्षेत्र में अब तक नहीं पहुंची बिजली,भाजपा कार्यकताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन
बांसडीह,बलिया। बांसडीह ब्लॉक के ग्रामसभा नकहरा तिवारी के विजईपुर में अब तक विद्युत आपूर्ति न पहुंचने को लेकर
भाजपा कार्यकताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी बांसडीह को दिये गये ज्ञापन में अवगत कराया कि क्षेत्र के नकहरा तिवारी के विजईपुर में अब तक विद्युत सप्लाई न होने के कारण आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त मौजे में लगभग सात दर्जन से अधिक परिवार बिना विद्युत सप्लाई के रह रहे है जो डिबरी और टॉर्च का सहारा आज भी लेते है।भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि शासन के निर्देश पर हर जगह विद्युत सप्लाई पहुंच रही है पर इस मौजे में अब तक विद्युत विभाग के उदासीनता के कारण सप्लाई नहीं पहुंच पाया है।भाजपा बांसडीह मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि विजईपुर में विद्युत सप्लाई के न पहुंचने को लेकर पार्टी स्थानीय विधायक श्रीमती केतकी सिंह को अवगत करायेगा।इस मौके पर मूनजी गोंड,विवेक गुप्ता,ध्रुव तिवारी,शिवम गुप्ता,रोहित कुमार,संदीप पटेल शामिल रहे।
