बलिया : आपसी रंजिश में युवक का सिर फोड़ा,FIR दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : आपसी रंजिश में युवक का सिर फोड़ा,FIR दर्ज

     


    बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनकट में शराब के नशे में धुत दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने युवक के सिर पर ईंट से प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वे अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसी गांव मझवलिया निवासी प्रेम और कुलदीप अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे और उनके दरवाजे पर रखा बालू साफ करने वाला झरना उठाने लगे। जब अरुण ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ते ही आरोपियों ने अरुण पर हमला बोल दिया। इसी बीच प्रेम नामक युवक ने पीछे से अरुण के सिर पर ईंट से जोरदार वार कर दिया, जिससे अरुण का सिर फट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर जब स्वजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे, तो हमलावर पकड़े जाने के डर से भाग निकले। मामले में पुलिस ने घायल की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।