बलिया : नौकरी के देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी ट्रस्ट संचालक सहित चार गिरफ़्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : नौकरी के देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी ट्रस्ट संचालक सहित चार गिरफ़्तार



    बलिया। फर्जी चेरिटेबल संस्था बनाकार लोगो से नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के प्रमुख संचालक (ट्रस्ट संचालक) सहित चार सदस्यों को रसडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    इस संबंध में शिकायत कर्ता रसड़ा निवासी निभा वर्मा सहित अन्य ने बीते 13 जुलाई 2025 को रसड़ा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि हमराही चेरिटेबल सेवा संस्था के प्रबंधक दिलीप कुमार भारती ने फर्जी तरीके से पेपर में विज्ञापन देकर सुपरवाइजर,सफाईकर्मी, ड्राईवर आदि पदों का लालच देकर जुलाई 2024 में अवैध नियुक्ति पत्र दिया गया। सभी से एक से डेढ़ लाख रुपए लेकर सफाई का कार्य पांच से छह माह तक कराया गया,लालच के रूप में एक से दो माह की सैलरी आधा अधूरा दिया गया,बाद में सैलरी मांगने पर हिला हीवाली करते हुए अंत में ऑफिस बंद कर संचालक और उनके सहयोगी फरार हो गए। मामले को संज्ञान लेते हुए रसड़ा पुलिस ने फर्जी ट्रस्ट संचालक के प्रबन्धक दिलीप भारती,सुमन भारती,सन्नी भारती,नंदू राजभर,प्रदीप कुमार,संदीप कुमार,कुलदीप कुमार,प्राची देवी सहित 8 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया था। उसी क्रम में कोतवाली रसड़ा के उपनिरीक्षक राजकेशर सिंह ने मामले से संबंधित आरोपियों में दिलीप भारती,सुमंत भारती,शनि भारती और नंदू राजभर को हमराही चेरिटेबल सेवा संस्थान के संचालक के घर से रविवार को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

    1. दिलीप कुमार भारती पुत्र मुन्नीलाल राम निवासी ग्राम जाम थाना रसड़ा जनपद बलिया (प्रबन्धक चैरिटेबल सेवा संस्थान) उम्र 40 वर्ष 

    2. सुमन्त भारती पुत्र रामप्रवेश निवासी ग्राम बर्रेबोझ थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष । 

    3. शनि भारती पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम गढ़मलपुर थाना पकड़ी जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष । 

    4. नन्दू राजभर पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष । 

    सम्बन्धित अभियोग-

    मु0अ0सं0 266/25 धारा-316(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3), 61(2) BNS थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

    1. उ0नि0 श्री राजकेशर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

    2. हे0का0 सत्यनरायन यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया । 

    3. हे0का0 रविन्दर यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया । 

    4. का0 विनय प्रताप सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया । 

    5. का0 पवन चौबे थाना रसड़ा जनपद बलिया । 

    6. का0 श्यामजी थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

    7. का0 सचिन पाण्डेय थाना रसड़ा जनपद बलिया ।