बलिया : 9 और 10 को कक्षा 8वीं तक विद्यालय रहेंगे बंद
बलिया : जनपद में भीषण ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को 9 से 10 जनवरी 2026 तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
बीएसए ने बताया कि यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर प्रभावी रहेगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कहा है कि किसी भी शिक्षा क्षेत्र में स्कूल खुलने की शिकायत न प्राप्त हो, इस पर कड़ाई से नजर रखें।

