बलिया : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से नई सड़क के लोकार्पण शिलापट्ट को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
बांसडीह,बलिया। सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती वर्ष में लोकार्पण हुए सड़क के शिलापट्ट को अराजकतत्वों द्वारा तोड़ने के विरोध में शनिवार को भाजपा कार्यकताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग किया है।
बता दे कि बांसडीह से पर्वतपुर तक लगभग पांच किमी नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण विगत महीने स्थानीय विधायक केतकी सिंह द्वारा किया गया था।सड़क का लोकार्पण शिलापट्ट पर्वतपुर में लगा हुआ था।बताया जा रहा है कि किसी समय इस सड़क के शिलापट्ट को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करते हुये शिलापट्ट उखाड़ दिया गया है।
अराजकतत्वों द्वारा शिलापट्ट तोड़ने की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही हुई तो मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया। बता दे कि विगत कई वर्षों से यह सड़क क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था और इस सड़क से दर्जनों गांव प्रभावित थे। विधायक केतकी सिंह के अथक प्रयास से विगत महीने इस सड़क का लोकपर्ण हुआ और यह सड़क लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम से आम जनता को समर्पित किया गया जिसका शिलापट्ट पर्वतपुर में लगा था। जिसे अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करते हुये तोड़ दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रतुल कुमार ओझा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस घटना की जांच की मांग किया है। कार्यकताओं ने कहा कि दोषियो पर कार्यवाही हेतु शासन प्रशासन के अधिकारियों से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मिलेगा।
